बिहार : 5 लोगों को गिरफ्तार कर ले गई उत्पाद विभाग की टीम , 150 की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाना पर हमला
बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है । 150 से अधिक की संख्या में ग्रामीणो ने थाना पर हमला बोल दिया और थाना के बाहर खड़ी थाना के गश्ती वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । घटना बिहार के बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र का है ।
शराब के नशे में चूर लोगो की गिरफ्तारी से भड़के ग्रामीण
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला उत्पाद विभाग द्वारा 5 लोगो की गिरफ्तारी से जुड़ा है । बताते चले कि उत्पाद विभाग बक्सर की टीम ने मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई महादलित बस्ती से सोमवार की देर शाम 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया जिसकी सूचना थाना को भी नही दी गई । इधर ग्रामीणों ने समझा कि मुरार थाना की पुलिस ने लोगो को गिरफ्तार किया है । फिर क्या था शराबबंदी वाले बिहार में 5 लोगो की गिरफ्तारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी डंडे के साथ थाना पर हमला बोल दिया । इस घटना में पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और थाना के गेट को बंद कर दिया । आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना के बाहर खड़े गस्ती वाहन को लाठी डंडे और ईंट पत्थर से कुंच दिया ।
उत्पाद विभाग ने थाना को नहीं दी थी जानकारी
घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया । घटना के बाद स्थानीय लोगो की पहल से मामले को शांत कराया गया । इस घटना में कोई भी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है ।इस मामले में जानकारी देते हुए मुरार थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने चौगाई महादलित बस्ती से शराब छापेमारी अभियान के तहत पाँच लोगो को गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना को इसकी सूचना नही मिल सकी थी । ग्रामीणों के हमले में पुलिस की गश्ती वाहन को नुकसान हुआ है । घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है ।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और मुखिया के कहने पर सालों से शराब का काम हमलोगों ने बंद कर दिया है । किसी तरह गुजारा कर रहे है लेकिन पुलिस फिर भी परेशान कर रही है ।
पथराव की हो रही जाँच ,होगी कार्यवाई
बताते चलें कि बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र का चौगाई महादलित बस्ती अवैध शराब का हॉटस्पॉट माना जाता है । शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस के ऊपर हमला का ये कोई नया मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई हमले हो चुके है लेकिन 150 की संख्या में ग्रामीणों द्वारा थाना पर हमला किया जाना वो भी शराब मामले में गिरफ्तारी के बाद चिंतनीय है ।
उत्पाद पुलिस ने बताया कि उनके द्दारा गिरफ्तार युवकों में अशोक मुसहर, करीमन मुसहर, लल्लू मुसहर व जम्मू मुसहर शामिल है। सभी नशे में चूर थे। सूचना मिलने के बाद चारों को गिरफ्तार कर बक्सर लाया गया है जहां कल कोर्ट में पेश किया जायेगा।
इस घटना के बारे में बक्सर एसपी नीरज कुमार ने बताया कि पथराव की घटना की जानकारी ली जा रही है। थाने पर पथराव मामले में जांच का निर्देश दे दिया गया है। जांच के बाद पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।