Aurangabad:मुखिया के घर रांची निगरानी की टीम ने की रेड,6 घंटे तक चली खोजबीन

0

संदीप कुमार

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा पंचायत के मुखिया राम प्रसाद राम के घर पर बुधवार को रांची निगरानी विभाग एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने उनके पैतृक आवास टंडवा थाना क्षेत्र के पछीयारी बेनी गांव स्थित उनके आवास पर छापेमारी की। वही टीम की छापेमारी से गांव में खलबली मच गई । सुबह करीब 7 बजे 4 – 5 गाड़ी से स्थानीय पुलिस के साथ निगरानी की टीम मुखिया के घर पर छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान मुखिया सहित उनके परिजन से टीम ने पूछताछ की और फिर वापस चली गई।

सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार आय से अधिक संपति मामले में रेड की गयी। जिसमें मुखिया के पैतृक गांव पछीयारी बेनी आवास तथा रांची सहित कई ठिकानो पर निगरानी की टीम ने एक साथ छापेमारी की। मुखिया राम प्रसाद राम के दो बेटे हैं। बड़े बेटे राजेश झारखंड के रांची के नामकुम में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत है। छोटे बेटे मुकेश टाटा में इंजीनियर है।

पहुंची टीम ने छापेमारी के दौरान परिवार के सदस्यों को बाहर आने और अंदर जाने से लोगों को रोक लगा दिया। छापेमारी दल में डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक, मजिस्ट्रेट पंकज सहाय ,सुनील कुमार सहित लोग टीम में शामिल थे। सुबह 7:00 बजे से छापेमारी चलाई गयी।मुखिया राम प्रसाद राम ने 2021 के पंचायत चुनाव में जीत हासिल की थी। वही मुखिया रामप्रसाद राम ने बताया कि सुबह 7:00 बजे के आसपास टीम आई और घर के परिवार के साथ पूछताछ की । पूछताछ के दौरान घर में रखी सामग्री जमीन संबंधित, बैंक संबंधित कागजात के बारे में पूछताछ की साथ ही चल एवं अचल संपत्ति,पैतृक संपत्ति के बारे में भी जानकारी ली । टीम अपने साथ कुछ भी लेकर नहीं गई। टीम के सदस्य 12:00 बजे के लगभग वापस लौट गई। वहीं टीम में शामिल अधिकारियों ने इस संबंध मे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।फिलहाल इस कार्रवाई से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *