Aurangabad:रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की हुई शिनाख्त
संदीप कुमार
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर सोननगर रेलखंड के नवीनगर रोड स्टेशन के रेलवे गुमटी के समीप KM 380/19A-380/ अप 3rd लाइन पर मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त
कुटुम्बा थाना क्षेत्र के दधपा गांव निवासी रामेश्वर मेहता के पुत्र सोमनाथ कुमार के रूप मे की गयी। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजन को सौप दिया गया।जानकारी अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह मंगलवार की सुबह बिना किसी से कुछ कहे ही घर से निकल गया था। इस दौरान नवीनगर रोड स्टेशन से थोड़ी दुर फाटक पार करने के क्रम मे ट्रेन की चपेट में वह आ गया ।
इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद लोगो की नजर ट्रैक पर पडे शव पर पड़ी तो उन्होंने जिआरपी व पुलिस को सूचना दी।सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे जीआरपी की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनो में मातम पसरा हुआ है।