Aurangabad:चोरों उड़ाई पुलिस की नींद,एक किराना दुकान मे सेंधमारी कर उड़ाया लाखों का सामान

0

संजीव कुमार –

Magadh Express-इन दिनों पुलिस और चोर के बोच आँख मीचौली का खेल जारी है।मदनपुर प्रखंड मे आये दिन हो रहे चोरी की घटना से पुलिस की नींद हराम हो चुकी है।बुधवार की देर रात्रि चोरों ने उमगा पहाड़ के निचे एक किराना दुकान मे सेंधमारी कर नगदी सहित लाखों के सामान की चोरी कर ली है।घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।दुकानदार पंकज कुमार ने बताया कि, बुधवार की शाम लगभग सात बजे वो अपना दुकान बंदकर घर चला गया था।गुरुवार की सुबह किसी के द्वारा मोबाइल से सूचना मिली कि,उसके दुकान के पश्चिम दिशा के तरफ का दिवार तोड़ा हुआ है।आकर देखा तो पाया की दुकान मे रखे अधिकतम किराना का सामान गायब है।दुकान का काउंटर भी टूटा हुआ है और उसमे से नगदी राशि गायब है।

उसने बताया कि, दुकान मे रखे 50 किलो के 30 पैकेट चावल,10 पैकेट गेहूँ, 4 पेटी रिफाइन,1 बोरी चीनी,1 बोरी दाल, 5 बोरी धान,वाशिंग पाउडर,साबुन,सरसो तेल, सिगरेट,गुटखा व अन्य सामान और काउंटर मे रखा हुआ 20 हजार रुपया गायब है।कुल मिलाकर लगभग 2 लाख रुपया का सामान गायब है।इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि,उमगा पहाड़ के निचे एक किराना दुकान मे चोरी की सूचना मिली है।पुलिस मामले की जाँच गंभीरता से कर रही है।जो भी इसमे शामिल होंगे उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *