औरंगाबाद :आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने की बैठक

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिसको लेकर प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ एक विशेष बैठक आयोजित किया। बैठक कि अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने की। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को अलर्ट किया ।

बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मियो को आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही लोकसभा के चुनाव को देखते हुए सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को तत्काल छुट्टी को रद्द कर दी जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवीनगर विधानसभा में कुल 155 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। एवं औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुटुंबा विधानसभा में कुल 88 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नवीनगर प्रखंड के 26 पंचायत में चुनाव किया जाना है। इस दौरान बैठक में श्रम संसाधन विभाग पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह,बचो अरुण कुमार, जीएसएस राकेश कुमार, बीआरपी रमेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजयकांत पाठक समेत प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *