औरंगाबाद :विज्ञान दिवस पर मध्य विद्यालय कुटुंबा में विज्ञान व गणित मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन ,विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक है-प्रखंड प्रमुख

0

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बुधवार को मध्य विद्यालय कुटुंबा में विज्ञान व गणित मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर सिंह, नीलम देवी ,महिला महाविद्यालय मुडिला के प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह, प्रो दिलीप कुमार , ओम प्रकाश शर्मा , बीपीएम रंजीत कुमार व प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि मध्य विद्यालय कुटुंबा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक है । ऐसे आयोजनों से बच्चों में विज्ञान के प्रति संवेदनशील होते हैं और विज्ञान के सिद्धांतों को जानते – समझते हैं।

बीपीएम रंजीत कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ सी वी रमन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी लगना प्रखंड की शैक्षिक समृद्धि के लिए सराहनीय प्रयास है । उन्होंने कहा कि बच्चों को इंस्पायर अवार्ड में भी अपने मॉडल का नॉमिनेशन करना चाहिए। मॉडल सेलेक्ट होने पर पहली बार दस हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है । इस अवसर पर बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी लगाई।


मजहर रज़ा ने हाइड्रोलिक ब्रिज, विक्रम राज ने पवन चक्की, रजनीकांत ने गोबर गैस, रिंकल और निशा ने ज्वालामुखी, सलोनी ने वायु प्रदूषण और सौर परिवार, रहनुमा ने तड़ित चालक, छोटी ने वाटर वेल,निशा ने यूरिनल सिस्टम, सोनाली ने श्वसन तंत्र और चन्द्र ग्रहण, शिवानी ने अमीबा, अनुष्का, शिवानी और सोनाली ने वायु प्रदूषण , सोनी, साजिया और रेहाना ने बीजों का अंकुरण, ऋतु ने सोलर प्लांट और जल चक्र, पल्लवी ने जल शोधन, माधुरी, लोकेश ने सही मिलाओ बल्ब जलाओ, विष्णु ने दिन – रात , सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण के मॉडल प्रदर्शित किए।

सभी अतिथियों ने बनाए गए मॉडल का अवलोकन किया। बच्चों ने उन मॉडल के कार्य – सिद्धान्त और उपयोगिता के बारे में बताया।प्रदर्शनी में निशा कुमारी, रीता कुमारी, कुमारी नन्दिनी, आँचल कुमारी, इंदु कुमारी, आशा कुमारी, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष मंजू वर्मा, सचिव सरस्वती देवी, विमल चौहान, गोपाल चौधरी सहित अन्य अभिभावक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *