औरंगाबाद :हसपुरा प्रखंड के सभी पंचायतो में जिलास्तरीय अधिकारियों ने किया योजनाओ का स्थल निरिक्षण ,स्कूल और अस्पतालों की जांच में जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस :- जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्री श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के सभी पंचायत में पंचायती राज विभाग/मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं का स्थल निरीक्षण जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया।इस दौरान स्वयं जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा हसपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत हसपुरा में पंचायती राज/ मनरेगा द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जांच की गई। जिला पदाधिकारी के साथ तकनीकी पदाधिकारी के रूप में श्री राजेश कुमार, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, औरंगाबाद एवं श्री कुंदन कुमार, पंचायत सचिव हसपुरा उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी द्वारा इस दौरान रेफरल अस्पताल हसपुरा का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा रेफरल अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा राजकीय कृत मध्य विद्यालय, गहना, हसपुरा का निरीक्षण किया गया एवं इस दौरान छात्रों के लिए बनाए जा रहे मध्याह्न भोजन की जांच की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा छात्रों से मुलाकात कर उनके पठन-पाठन से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई एवं विद्यालय में संधारित पंजीयो का भी अवलोकन किया गया एवं शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति की भी जांच की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं यथा अमृत सरोवर, पेवर ब्लॉक, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई आदि की भी जांच की गई। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा हसपुरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया गया।

इसके साथ ही उप विकास आयुक्त, अभयेंद्र मोहन सिंह द्वारा अहियापुर पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण किया गया। अपर समाहर्ता, ललित भूषण रंजन द्वारा अमझर शरीफ पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जयप्रकाश नारायण द्वारा जैतपुर पंचायत में क्रियान्वित योजना का निरीक्षण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर, मनोज कुमार द्वारा डुमरा पंचायत में क्रियान्वित योजना का स्थल निरीक्षण किया गया। अपर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रियव्रत रंजन द्वारा धूसरी पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा हसपुरा प्रखंड के अन्य पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *