औरंगाबाद :भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा पांच जिलों के नगर निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला का आयोजन

0
20231210_124528

Magadh Express:-भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा भाजपा औरंगाबाद जिला इकाई के आतिथ्य में ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी देव के भाष्कर रिसॉर्ट में पांच जिलों के नगर निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों का कार्यशाला का उदघाट्न नागेंद्र नाथ त्रिपाठी क्षेत्रीय संगठन महामंत्री , सांसद सुशिल कुमार सिंह , रत्नेश कुशवाहा प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी (मगध) भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

कार्यशाला के प्रथम सत्र के दौरान क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने पार्टी के इतिहास , विचारधारा , सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास , सबका प्रयास जैसे विंदुओं पर व्यापक चर्चा किये ।

वहीं दूसरे सत्र में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा भारत सरकार के गरीब कल्याणकारी योजनाओं एवं उनके शत प्रतिशत क्रियान्यवयन पर चर्चा करते हुये , उज्ज्वला योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , जनधन योजना , आयुष्मान योजना , प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना , किसान सम्मान निधि जैसे योजनाओं एवं धारा 370 , ट्रिपल तलाक , सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की स्थापना के राम मंदिर निर्माण सहित जन सरोकार से जुड़े मुद्दे के सफल क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा किये ।

तीसरे सत्र के दौरान रत्नेश कुशवाहा प्रदेश मंत्री द्वारा कुशल जन प्रतिनिधि के कार्य पद्धति में कार्यालय उपयोग , जनसम्पर्क ,जन व्यवहार , प्रवास , सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग पर चर्चा किये ।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह , देव नगर पंचायत अध्यक्ष सह मंडल अध्यक्ष पिंटू शाहिल , सासाराम लोक सभा प्रभारी संजय मेहता , जिला प्रभारी मनोज कुशवाहा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह , पूर्व मुखिया चंदन कुमार सिंह ,अशोक कुमार सिंह , छोटू चौधरी , अमित गुप्ता , देव नगर पंचायत उपाध्यक्ष गोलु गुप्ता , सुमन सिन्हा , शशि प्रभा देवी , पिंटू कुमार सिंह , मिथलेश निराला , रंजीत साव , अंजू शर्मा , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह वासु , रिंकू सिंह .

गुड़िया सिंह , सुमन अग्रवाल , सुधीर चन्द्रवंशी , मंडल महामंत्री मुकेश सिंह , योगेंद्र सिंह , सतीश पाठक , राजा राम सिंह , जिलाप्रवक्ता दीपक कुमार सिंह ,पूर्व मुखिया जुलेखा खातून , सासाराम जिलाध्यक्ष सशील कुमार चन्द्रवंशी , गया जिलाध्यक्ष चिंटू शर्मा , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और प्रतिनिधि भाग लिये । कार्यक्रम संचालन महामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने किया , जबकि धन्यवाद ज्ञापन आलोक कुमार सिंह ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed