औरंगाबाद :दशहरा जैसे हिंदुओं के महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर भी मौसमी कर्मियों को बकाया वेतन नहीं मिलना बेहद अमानवीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम-कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी

0

मगध एक्सप्रेस – औरंगाबाद जिले में “सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मियों को सालों भर काम देने के लिए अभियंता प्रमुख,पटना ने राज्य के सभी चीफ इंजीनियरों को जो पत्र लिखा है उससे मौसमी कर्मियों की सेवा नियमितीकरण की उम्मीदें काफी बलवती हुई हैं लेकिन फिर भी सेवा के इस नियमितीकरण के हक को हासिल करने के लिए हमें मजबूती के साथ एकताबद्ध होकर भागीरथ प्रयास करना होगा ।”– उक्त बातें महासंघ(गोप गुट) के जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार ने आज यहां सिंचाई विभाग के प्रांगण में मौसमी कर्मियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि विगत 08 सितंबर 2023 को चीफ इंजीनियर औरंगाबाद ने मौसमी कर्मियों के प्रदर्शन के दौरान उनके प्रतिनिधियों के साथ किए गए शिष्टमंडल वार्ता में आश्वासन देते हुए स्पष्ट तौर पर कहा था कि मौसमी-कर्मियों के बकाए वेतन का भुगतान दशहरा पर्व के पूर्व हर हाल में कर दिया जाएगा जो कि अभी तक नहीं हो पाया है ! इसके अलावा उस दिन चीफ-इंजीनियर,औरंगाबाद के द्वारा मौसमी कर्मियों की 14- सूत्री मांगों में से अनेक मांगों की पूर्ति का भी आश्वासन दिया गया था लेकिन उनमें से किसी भी मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है ।


इस बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ (गोप गुट) के जिला संरक्षक कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि दशहरा जैसे हिंदुओं के महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर भी मौसमी कर्मियों को बकाया वेतन नहीं मिलना बेहद अमानवीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है । इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिला के सभी आला अधिकारियों की नजर में मौसमी कर्मियों की समस्या स्पष्ट होने के बावजूद कोई भी पदाधिकारी इनकी समस्याओं को हल करने के लिए कोई त्वरित कार्रवाई नहीं कर रहा है । यह आज के दौर में तन्त्र को असंवेदनशील एवं अमानवीय हो जाने का प्रमाण है । उन्होंने मौसमी कर्मियों को एकताबद्ध ढंग से अपनी मांगों की पूर्ति के लिए अपना धारावाहिक संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया ।इस बैठक में यह भी तय किया गया कि जिला स्तर पर होने वाले अगले आंदोलन की घोषणा करने के पूर्व अगले हप्ते में चीफ इंजीनियर औरंगाबाद से एक शिष्टमंडल वार्ता कर के उक्त मांगों के सन्दर्भ में उनका दृष्टिकोण एक बार फिर से समझ लिया जाए ।


इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि आने वाले निकट भविष्य में अपनी मांगों में शामिल विभिन्न मुद्दों, जैसे- सभी मौसमी कर्मियों की सेवा नियमित करने,स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा मौसमी कर्मियों का शोषण-दमन-उत्पीड़न बंद कराने,विगत जून-2023 से लेकर अक्टूबर- 2023 तक के वेतन का भुगतान अति शीघ्र करने,सभी मौसमी कर्मियों को विभाग के स्तर से पहचान-पत्र निर्गत कराने, उन्हे वर्दी,टॉर्च, सिटी,साइकिल,छाता,कार्य से संबंधित उपकरण-औजार मुहैय्या कराने,मौसमी कर्मियों के साथ पदाधिकारियों द्वारा गुलामों जैसे किए जा रहे अपमानजनक दुर्व्यवहार बंद कराने एवं उक्त मामलों से संबंधित शिकायतों की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच करवाने, इत्यादि मांगों की पूर्ति के लिए औरंगाबाद जोन कमिटी के साथ विचार-विमर्श कर के बहुत जल्द धारावाहिक और जुझारू आन्दोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया !इस बैठक की अध्यक्षता संघ के दाउदनगर प्रमंडलीय अध्यक्ष- रविन्द्र कुमार तथा संचालन संघ के सचिव- अरविंद कुमार ने की ! इनके अलावा इस बैठक में मौसमी कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष- जयराम सिंह,सदस्य- रविन्द्र सिंह,जनेश्वर ठाकुर, गजेन्द्र चौधरी, महावीर पासवान, मो अनवर शाह, जलेंदर शर्मा,बबन यादव, महेन्द्र सिंह,सूबेदार कुमार,जुगल सिंह,जगन सिंह,इंद्रदेव पासवान,सिपाही चौधरी,सुरेश पासवान,जगदीश राजवंशी,विनय राम,इत्यादि सैंकड़ों मौसमी कर्मियों ने भी भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *