औरंगाबाद:कार्तिक छठ मेला को लेकर जिलाधिकारी ने किया देव प्रखंड मुख्यालय परिसर सहित मेला क्षेत्र का निरीक्षण,सभी विभागों को जल्द कार्य करने का निर्देश
Magadh Express:औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा कार्तिक छठ मेला की तैयारियों के मद्देनजर देव मेला क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया गया।स्थल निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा देव मोड़ से लेकर हरिकीर्तन बिगहा तक गाड़ियों की पार्किंग हेतु जगह जगह पर स्थल का चयन कर समतलीकरण कराने का निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा आवासन स्थलों यथा राजा जगन्नाथ हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया एवं इन आवासन स्थलों में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा देव प्रखंड परिसर अवस्थित सभी क्वार्टर्स का निरीक्षण किया गया एवं बाहर से आने वाले पदाधिकारियो को इसमें ठहरने की व्यवस्था करने हेतु इन सभी की साफ सफाई एवं मरम्मती कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, देव को दिया गया।
देव सूर्य मंदिर के निरीक्षण के क्रम में देव सूर्य मंदिर के बाएं तरफ एक अतिरिक्त एग्जिट गेट बनाने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया एवं इसका कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा देव सूर्यकुंड एवं रूद्र कुंड का निरीक्षण किया गया एवं दोनों कुंड पर साफ सफाई एवं पेंटिंग करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त चौरसिया मोड की तरफ सड़क मरम्मती एवं नाली निर्माण कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
इस स्थल निरीक्षण में उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, नगर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मालती कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता कृष्ण कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड उप प्रमुख, डीएसपी आकाश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रत्ना प्रियदर्शनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील,उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता,सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय,योगेंद्र सिंह,थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।