औरंगाबाद:पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा, एक लोडेड पिस्टल ,दो जिन्दा कारतूस व लूट की सामान के साथ युवक गिरफ्तार
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कंचन बांध के समीप से दिनांक 1.10.23 को एक युवक से लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया। पुलिस ने युवक को एक लोडेड़ पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस के साथ पकडा गया। पजानकारी देते टंडवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि अभिषेक कुमार विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष पिता रमेश विश्वकर्मा ग्राम बेनी कला थाना हुसैनाबाद जिला पलामू झारखंड अवैध अग्न्यशास्त्र लेकर गजना धाम के समीप घूम रहा है।
सूचना के सत्यापन उपरांत कार्रवाई कर अभिषेक कुमार विश्वकर्मा को एक लोडेड देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस एक रियलमी कंपनी का मोबाइल के साथ मौके से अभिषेक कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया एवं टंडवा थाना कांड 116 / 23 धारा 25 1 बी ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए तत्त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग एवं अभिषेक कुमार विश्वकर्मा के स्वीकारोक्ति बयान के उपरांत छापेमारी करते हुए टंडवा थाना कांड 113/ 23 का उद्वेदन कर कांड में लूटे गए दो मोबाइल फोन एक टैब तथा आवेदक का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड एवं आवेदक के बहन का लूटा हुआ पर्स एवं अन्य कागजात बरामद किया गया ।
तदुपरांत अभियुक्त अभिषेक विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष पिता रमेश विश्वकर्मा सा बेनी कला थाना हुसैनाबाद जिला पलामू झारखंड को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बता दें कि इस संबंध में पलामू जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतगांवा गांव निवासी प्रिंस कुमार ने मोबाईल टैब नगद लूट कांड की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें युवक से कंचन बांध गांव के समीप हथियार का भय दिखा लुट की वारदात को अंजाम दिया गया था।