औरंगाबाद:शिक्षा सेवको ने किया बैठक, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रति जताया रोष
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर बीआरसी परिसर में शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज ने बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता सिद्धेश्वर रजक ने किया तथा संचालन कमलेश कुमार राय द्वारा किया गया।बैठक मे शिक्षा सेवको ने कई प्रकार के निर्णय लिया। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा अव्यवहारिक रूप से तरह तरह के फरमान जारी कर शिक्षा सेवको को परेशान किए जाने का आरोप लगाया।
शिक्षा सेवको ने कहा कि अभी हाल ही मे एक नया फरमान जारी करते हुए धमकी दी गई है कि प्रतिदिन सभी शिक्षा सेवको को कोचिंग और साक्षरता केंद्र चलाते हुए जीपीएस ऐप द्वारा फोटो भेजना है जिस दिन का फोटो नहीं जायेगा उस दिन का मानदेय नहीं मिलेगा। शिक्षा सेवकों ने कहा कि बहुत से शिक्षा सेवक ऐसे क्षेत्रों मे काम करते है जहां नेटवर्क की समस्या रहती है और बहुतों के पास स्मार्ट मोबाइल नही है।साथ ही 7 बजे से कोचिंग चलाने का निर्देश है।
शिक्षा सेवको ने विरोध करते हुए कहा कि शिक्षा सेवको की कार्य अवधि सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक का है। शिक्षा सेवको ने यह भी बताया कि विभाग द्वारा अभी तक टीएलएम नही दी गई है और न ही कोई किताब ऐसे मे किस प्रकार और कैसे साक्षरता केंद्र चलाया जाएगा।शिक्षा सेवको ने कहा कि प्रतिदिन पोषक क्षेत्र के बच्चो को तैयार कराकर विद्यालय ले जाना है और बच्चो को मध्याह्न भोजन के समय तक विद्यालय मे रुकना है। उसके बाद शिक्षा सेवको को विद्यालय निरीक्षण का कार्य करना है ।
शिक्षा सेवको ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि कई शिक्षा सेवको को पांच से दस किलोमीटर की दूरी का विद्यालय निरीक्षण कार्य मे लगाया गया है साथ ही कई को पांच से आठ विद्यालयों का निरीक्षण विहित प्रपत्र मे करना है । उसके बाद प्रतिदिन चार बजे बीआरसी आकर सारा रिपोर्ट जमा करना है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन कई अभिभावकों से संपर्क करना है। सभी शिक्षा सेवको ने बताया की तीन माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण रोष जताया। बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार यदि दशहरा के अवसर पर मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 5 नवंबर को सभी शिक्षा शिक्षा सेवक पटना चलेंगे। एक अन्य निर्णय मे कहा गया कि जिला के शिक्षा अधिकारियों से मिलकर समय सारणी आदेश मे संशोधन कराने के लिए आवेदन दिया जाएगा। उपस्थित सभी शिक्षा सेवको ने मानदेय मे की गई वृद्धि पर हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग के ACS के के पाठक के प्रति आभार जताया। बैठक मे राजेंद्र कुमार,संजय दास,राजेश कुमार रजक,अशोक बैठा,नीलम कुमारी, कौशल्या कुमारी, रामपुकार रजक,राजकुमार राम ,मुस्ताक अंसारी,,सरयू राम,व्यास कुमार, राजेंद्र रजक,धर्मेंद्र बैठा,मंजू कुमारी सुनीता कुमारी,राकेश कुमार,मुरारी बैठा ,मनीष बैठा ,उपेंद्र राम,प्रवीण कुमार रजक मराछु कुमार,प्रभु कुमार राजवंशी सहित बड़ी संख्या मे शिक्षा सेवक उपस्थित रहे ।