औरंगाबाद ; शिलांग से चलकर औरंगाबाद पहुंची ‘‘सी.आर.पी.एफ. महिला बाइकर्स समूह (यशस्विनी) की विरांगनाएं,भव्य स्वागत
मगध एक्सप्रेस :-भारत के नागरिकों के बीच राश्ट्रीय एकता और सद्भावना को प्रोत्साहित करने लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (भारत सरकार) के सहयोग से सी0आर0पी0एफ0 महिला मोटरसाइकिल अभियान-2023’’ का आयोजन किया गया है जिसके तहत ‘सी.आर.पी.एफ महिला बाइकर्स समूह’ (यशस्विनी) की विरांगनाएं श्रीमति विन्म्मा जोसेफ, उप कमाण्डेंट, कें नेतुत्व में दिनांक 05/10/2023 को उत्तर पूर्व राज्य मेघालय की राजधानी शिलांग से चलकर दिनांक 13/10/2023 को 47 बटालियन केरिपु बल के डैट मुख्यालय, औरंगाबाद में पहॅुंची जहॉ इनका भव्य स्वागत श्री जियाउ सिंह कमाण्डेंट-47 बटा. के साथ श्री विनीत कुमार दि0कमा0अधि0 ,श्री प्रदीप कुमार सहायक कमाण्डेंट व श्री सुषील जोषी सहायक कमाण्डेंट के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्रीमति स्वप्ना जी मेश्राम पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद, श्री मुकेष कुमार अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) औरंगाबाद, डा0 रेखा देवी, प्राचार्या, किषोरी सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद, श्रीमती नुपूर प्रिया प्राचार्या, बिरला ओपेन माइंड इन्टर नेशनल स्कूल, सुश्री तपस्या मेर्ह, जी0डी0 गोइंका पब्लिक स्कूल की गरिमामयी उपस्थिति थी ।
लगभग दो धण्टे चले इस कार्यक्रम में इन सभी स्कूल कॉलेज व राष्ट्रीय कैडेट कोर के बच्चे भी शामिल हुए । जिन्होने इस अवसर पर ‘सी.आर.पी.एफ महिला
बाइकर्स समूह’ से सवाल जवाब किया ,जिसके प्रतिउतर में महिला बाइकर्स समूह ने बच्चो के साथ अपने अनुभव को साक्षा किया तथा उन्हें आगे बढने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी के रूप में उपस्थित श्रीमति स्वप्ना जी मेश्राम पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद ने मीडिया कर्मियो के समक्ष महिला सषक्तिकरण तथा देष के विकास में महिला की सी.आर.पी.एफ. तथा विषेश महिला भागीदारी के उपर अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम की समाप्ति पर श्री जियाउ सिंह कमाण्डेंट 47 बटा0 ने मीडिया कर्मियो से इस कार्यक्रम के बारे में बातचीत की । उन्होनें बताया कि आगे भी कारवा अलग-अलग राज्यों से चलकर दिनांक 31/10/2023 को होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए गुजरात के एकता नगर (केवड़िया) में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में पहॅुंचेगी जहॉं इनका विधिवत समापन होगा। सी.आर.पी.एफ. द्वारा इस मेगा मोटरसाइकिल रैली निकालने का मुख्य उद्देष्य है महिला सषक्तिकरण, वीरता व एकता । बल के संदेश ‘‘देश के हम हैं रक्षक’’ को बढ़ावा देने के अलावा ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ के सामाजिक संदेश को भी इस अभियान में शामिल किया गया है।