औरंगाबाद : नवीनगर में बिजली बिल सुधार के लिए आज है शिविर
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर पीएसएस बिजली ऑफ़िस कार्यालय के परिसर में बिजली बिल में सुधार हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विद्युत विभाग के एसडीओ गौतम कुमार, कनिय विधुत अभियंता राजा कुमार ने बताया कि दिनांक 14,10,23 अक्टूबर शनिवार को 10:00 बजे दिन से लेकर 5:00 बजे शाम तक बिजली ऑफ़िस कार्यालय परिसर में शिविर लगाया जाएगा। इसमें पीएसएस के अंतर्गत विभिन्न गांव के ग्रामीण बिजली बिल में सुधार करवा सकते हैं। शिविर में बिजली बिल भी जमा होगा। बताया कि कई उपभोक्ता अपने बिल में त्रुटि की शिकायत कर रहे थे। कैंप में कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उन्होने ने बताया कि शिविर मे बिजली बिल अधिक आना,मिटर की समस्या,समय पर बिजली बिल नही आना,बकाया बिल जाम करना आदि के समाधान को लेकर यह शिविर लगाया जाएगा। बिजली से संबंधीत सभी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जाएगा।जानकारी देते उन्होने बताया कि बिजली बिल से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाते हैं तो कंपनी द्वारा हाथों-हाथ आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा किसी कारण बस हाथो हाथ आप का समाधान नहीं हो पाता है तो कंपनी के अधिकारी द्वारा 7 दिनों का समय लिया जाएगा और 7 दिन में आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।