औरंगाबाद:नक्सलियों का बंद असरदार,पेट्रोल पम्प, लम्बी दूरी की बसें सहित कई सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठान भी बंद रही

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत दो दिवसीय 14 मई 15 मई बंदी का मिलाजुला असर देखने को मिला। वही टंडवा थाना क्षेत्र में बंद का व्यापक असर रहा। पेट्रोल पम्प, लम्बी दूरी की बसें सहित कई सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठान भी बंद रही। सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा।

टंडवा,खजूरी,रामनगर आदि बाजारों में अधिकांश दुकानें बंद रही। जबकि प्रखंड मुख्यालय में बंद पूरी तरह बेअसर रहा।मुख्यालय में इसका कोई प्रभाव नहीं रहा। उक्त प्रखंडों में सड़क पर चलने वाले वाहनों की संख्या भी कम रही।इक्के दुक्के यात्री बसों का ही परिचालन किया गया।

लंबी दूरी चलने वाली गाडिय़ां बस स्टैंड में खड़ी रही। जिसके कारण एक जगह से दूसरी जगह जाने में यात्रियों को काफी परेशानी हुई। लोगों ने आवश्यकता पड़ने पर ऑटो तथा अन्य निजी वाहनों का सहारा लिया। हालांकि नक्सली बंदी के दौरान ऑटो चालकों की मनमानी दिखी। ऑटो चालक लोगों से मनमाना किराया वसूलते नजर आये।हालांकि इस दौरान कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस की टीम सड़क पर गस्त करते रही।

विदित हो कि बीते 3 अप्रैल को झारखंड के चतरा के लावालौंग जंगल में हुए मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने तथा पुलिस और केन्द्रीय एजेन्सी की कार्रवाई के विरोध में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन काफी आक्रोश में है। जिसमें नक्सली नेता गौतम पासवान, अमर, नंदू, संजीत और अजीत को मुठभेड़ में हत्या करने के विरोध में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने 14और 15 मई को दो दिवसीय बिहार और झारखंड को बंद करने का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed