औरंगाबाद:जनता दरबार में 10 में से 7 मामलों को किया गया निष्पादन
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना परिसर के सभागार भवन में विवादों का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ,थानाध्यक्ष गुरफान अली ने जनता दरबार लगाया।अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जनता दरबार के दौरान 10 मामले आए ,जिसमें से बिहार के रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के रेडिया़ गांव निवासी कृष्णदेव सिंह के पुत्र अशोक कुमार एवं रफीगंज थाना गली के स्वर्गीय चतुर्भुज साव के पुत्र राजेश प्रसाद के बीच चल रहे जमीन से संबंधित मामला विवादित था।
प्रथम पक्ष की उपस्थिति 4 अप्रैल 2023 से लगातार दरबार में एक बार भी नहीं हुयी।वहीं जमीन से संबंधित सारे दस्तावेज दूसरे पक्ष राजेश प्रसाद के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सारे दस्तावेज को देखते हुए प्रथम पक्ष का दावा खारिज किया गया। वही बौर गांव के दिलीप कुमार के आपसी बटवारा को लेकर विवाद चल रहा था।जिसे अंचल अमीन से नापी करने के बाद आपसी बटवारा को लेकर ऑनलाइन दायर करने कहा गया।,इस तरह से कुल 7 मामलों का निष्पादन किया गया। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार ,दीपक राज, पीएसआई वर्षा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी थे।