औरंगाबाद :पवई में विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड क्षेत्रों में विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस मनाया गया। विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस के 5 वे दिन शनिवार को प्रखंड के पबई पंचायत के स्वास्थ्य उप केन्द्र परिसर में तैनात डॉ विनोद कुमार के नेतृत्व में धात्री माताओं ने 6 माह के बच्चों को विधि पूर्वक स्तनपान कराया। स्वास्थ्य प्रबंधक डॉक्टर विकास रंजन ने बताया कि बच्चे के दिमाग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। मां का दूध बहुत ही सुपाच्य व पौष्टिकता से परिपूर्ण होता है। इससे बच्चों में मृत्यु दर में कमी आती है। पहले छह माह तक मां का दूध बच्चों के लिए पर्याप्त। प्रत्येक वर्ष 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस मनाया जाता है। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका जीविका के लोग उपस्थित रहे।