चंदन कुमार मिश्रा
मगध एक्सप्रेस(11 फरवरी 19): शेरघाटी।शहर के राम मंदिर में मंगलवार को अचला सप्तमी मनाया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान भगवान सूर्य कि पूजा अर्चना की जाएगी।बता दें कि यह पूजा लगभग 11 वर्षों से दीनानाथ पांडे के देखरेख में की जाती है।ईस दौरान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की जाती है।
इस संबंध में दीनानाथ पांडे ने बताया कि कार्यक्रम तकरीबन 11 वर्षों से चलाया जा रहा है। जिससे अनुमंडल के विभिन्न गांव से ब्राह्मण की जत्था आती और धूम धाम से पूजा अर्चना की जाती है।
संयुक्त ब्राह्मण मंच के बैनर तले सैकड़ो कार्यकर्ताओ द्वारा सहयोग किया गया है जिसमे सैकड़ो के तादाद में लोग आएंगे।कार्यक्रम के पूर्व में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाता है जिसकी सोमवार से शुरुआत हो गई है।इस दौरान श्याम सुंदर पाठक,डॉ अजय मिश्र,अबधेश पाठक,ब्रजेश पाठक,मुकेश पाठक,मोनू पाठक,चंदन मिश्र के अलावे कई लोगो ने अपना सहयोग दिया व अखण्ड कीर्तन में शामिल रहे।
63 total views, 3 views today