Aurangabad:नवीनगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय ने किया। बैठक मे कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय ने कहा कि दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी।थानाध्यक्ष ने शांति समिति के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी बिंदुओं पर पुलिस की निगरानी रहेगी तथा पूजा के दौरान सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। हर एक चौक चौराहे पर एवं पूजा पंडाल पर पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। अगर किसी जगह पर किसी प्रकार की घटना घटती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
क्षेत्रवासी पुलिस का पूरे तरीके से साथ दें, ताकि अपराध को रोकी जा सके। बैठक को सम्बोधित करते नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने कहा कि आपसी समन्वय स्थापित कर मां की पूजा कर अच्छे नागरिक होने का सभी परिचय दें। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा मनाने की अपील की। उन्होंने लोगो से प्रेम पूर्वक व उत्साह के साथ दुर्गा पूजा मनाने की बात कही। शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ पूजा का संचालन करें। वहीं पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, एग्जिट एंट्री पॉइंट, वालंटियर की तैनाती समेत महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पार्षद हरी राम,मुखिया अंबरीश प्रधान, मुखिया अमोद कुमार चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद अजय प्रसाद, इंदल सिंह, संतन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सूर्यबंश सिंह, डॉ अशोक कुमार, प्रदीप सिंह,कामता प्रसाद,रामचंद्र जायसवाल,रामजीत शर्मा ,गुलाम मोहम्मद,कुमार अवधेश सिंह, प्रो सुनील बॉस,उमेश कुमार सिंह, रमजान अली,प्रमोद दास समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।