औरंगाबाद ;मदनपुर थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन,थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के रूप मे अपनी पहचान स्थापित की
संजीव कुमार – -मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के इंस्पेक्टर मे पदोन्नति के बाद पटना मे स्थानांतरण होने पर बुधवार को थाना परिसर मे विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान उन्हे पुष्प हार एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान बीडीओ कुमुद रंजन व इंस्पेक्टर शैलेन्द्र ने कहा कि, पदस्थापन व स्थानांतरण विभाग की प्रक्रिया होती है।जिससे हर कर्मी को गुजरना पड़ता है।लेकिन इसके बावजूद निवर्तमान थानाध्यक्ष के दो वर्षों का कार्यकाल बेहद ही सराहनीय रहा।वे एक मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के रूप मे अपनी पहचान स्थापित की है।वे हमेशा सभी को साथ लेकर चलने की प्रक्रिया को अपनाया।जहाँ भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती थी वहाँ निम्न स्तर से लेकर उच्च पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही निर्णय लेते थे।उन्होंने पुलिस – पब्लिक के बिच बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने के लिए हर वर्ग के लोगों को साथ जोड़ने की कवायद की।
उनके के कार्यकाल के अनुभव हर पदाधिकारियों के लिए प्रेरणा का श्रोत है।वे हमेशा सहकर्मियों के सुख दुःख मे साथ रहते थे।उनका यहाँ से जाना बेहद ही भावुक पल है।वहीं निवर्तमान थानाध्यक्ष ने नम आँखों से सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,यह बेहद ही भावुक पल है।लेकिन,विभाग के निर्देश का पालन करना अनिवार्य होता है।यहाँ के कर्मियों एवं आम जनता का सहयोग हमेशा उन्हे मिलता रहा।इसके लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।उन्होंने उम्मीद जताई है कि,आने वाले कोई भी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन पुरी ईमानदारी से करेंगे और पुलिस – पब्लिक के बिच बेहतर संबंध को कायम रखेंगे।इस दौरान थाना के सभी पदाधिकारियों के साथ कर्मी व जनप्रतिनिधि विदाई समारोह मे शामिल रहे।